कुछ वक्त पहले की बात है, मोहल्ले की गली से गुजरते हुए मैंने राम बाबू को घर के चबूतरे पर बैठे मंद मंद मुस्कुराते हुए पाया।
मेरे पूछने पर कहा,"आपको पता हैहमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में गैस सिलेंडर की कीमत ₹12 हजार है। अब तो पाकिस्तानी लोग भी भारत में शामिल होने की सोच रहे होंगे(व्यग्य से मुस्कुरा कर)। ह..... नल्ला पाकिस्तान"।
कुछ समय बाद.....
आज फिर रामबाबू उसी स्थान पर बैठे परंतु आज थोड़े से रूआसे से थे।
पूछने पर कहा," क्या बताएं भाई आज गैस सिलेंडर खरीदा था उसके 1050 रुपए चुकाने पड़े। इस महंगाई ने तो कमर तोड़ कर रख दी है पता नहीं आगे क्या होगा।
इस बात ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया कही ये नल्ले होने की शुरुआत तो नहीं।
Write a comment ...